कटनी कलेक्टरेट में आकस्मिक निरीक्षण, 13 अधिकारी-कर्मचारी पाए गए अनुपस्थित

कटनी :  कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र ने कलेक्टरेट कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य समय पर उपस्थिति और कार्यसंस्कृति की स्थिति जानना था। इस दौरान कई विभागों की वास्तविकता सामने आई। भू-अभिलेख शाखा, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्राम तथा नगर निवेश, जिला योजना विभाग और खाद्य विभाग में कुल 13 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

अनुपस्थितों की सूची
निरीक्षण के समय अनुपस्थित कर्मचारियों में अमृता गर्ग, राजेन्द्र श्रीवास्तव, बृज बिहारी दुबे, विनोद भसीन, महावीर तोमर, संजीव महतो, मिताली, दिलीप, अभिषेक, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार और मनीष कुमार के नाम सामने आए। इनकी गैरमौजूदगी ने न केवल प्रशासन की छवि धूमिल की, बल्कि आम जनता को मिलने वाली सेवाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए।
अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्र ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करना प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी है। यदि भविष्य में ऐसे मामले दोहराए गए तो शासन के नियमानुसार उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई न केवल वेतन कटौती तक सीमित होगी बल्कि गंभीर मामलों में अनुशासनात्मक दंड भी दिए जा सकते हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने विभागवार अभिलेखों और कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन और हितग्राहियों तक उसका लाभ पहुंचाना प्रशासन की पहली जिम्मेदारी है।

इस आकस्मिक निरीक्षण से यह संदेश गया कि प्रशासन अब शिथिलता या लापरवाही को कतई सहन नहीं करेगा। नियमित उपस्थिति और समयबद्ध कार्य ही भविष्य में अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही तय करेंगे।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.