कटनी में राजस्व सेवाओं को मिलेगा नया कार्यालय, 29 सितंबर से संयुक्त भवन में होगा संचालन

कटनी : शहरवासियों को राजस्व सेवाओं के लिए अब अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आगामी 29 सितंबर से एसडीएम और तहसील कार्यालयों का संचालन नए संयुक्त भवन से शुरू होगा। अमकुही झिंझरी क्षेत्र में रजिस्ट्रार कार्यालय के पास बने इस भवन का निर्माण लगभग 6.40 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। नए भवन में एसडीएम कार्यालय कटनी, तहसीलदार कटनी नगर, तहसीलदार कटनी ग्रामीण, नायब तहसीलदार मुडवारा-2 (मझगवां-कन्हवारा) और नायब तहसीलदार पहाड़ी सहित सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे संचालित होंगे। प्रशासन का कहना है कि इस संयुक्त परिसर में सेवाओं के केंद्रीकरण से जनता को सीधे लाभ मिलेगा।
अब अलग-अलग दफ्तरों में भटकने की समस्या खत्म होगी। सभी कार्यालय एक ही स्थान पर होने से कार्यवाही आसान होगी। प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार की संभावना घटेगी। अधिकारियों ने बताया कि भवन के उद्घाटन के साथ ही 29 सितंबर से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी और नागरिकों को समग्र राजस्व सेवाएँ एक ही जगह उपलब्ध होंगी।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.