विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष का औचक निरीक्षण : स्वच्छ वातावरण में पले-बढ़ें बच्चे राजेश्वरी हरीश दुबे

कटनी - विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी हरीश दुबे ने शनिवार को नगर के मॉडल हाईस्कूल एवं कन्या हाईस्कूल का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों और शिक्षकों से संवाद किया। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालय व्यवस्था एवं शिक्षण माहौल का विशेष रूप से अवलोकन किया।अध्यक्ष ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व पर जागरूक करते हुए कहा। स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी का निर्माण संभव है। विद्यालय केवल शिक्षा का ही नहीं बल्कि संस्कार और स्वास्थ्य जागरूकता का भी केंद्र है। नगर परिषद का प्रयास रहेगा कि हर विद्यालय स्वच्छता और सुविधाओं के मामले में एक आदर्श बने।उन्होंने परिषद कर्मचारियों को विद्यालय की सफाई व्यवस्था में सहयोग हेतु विशेष निर्देश दिए और शिक्षकों से आह्वान किया कि बच्चे सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी से भी सीखें।औचक निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के पार्षद सरोज साहब लाल चौधरी, सीता चौधरी, कल्पना सोनी, शाकीना बानो सहित नप की प्रभारी सीता ताम्रकार व चेतना भी उपस्थित रहीं।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने नगर परिषद अध्यक्ष का आभार जताया और कहा कि अध्यक्ष के मार्गदर्शन से विद्यालय परिसर में स्वच्छता और विकास कार्यों को गति मिलेगी।
रिपोर्टर - सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.