कलेक्टर ने रोजगार एवं औद्योगिक गतिविधियों की समीक्षा

कटनी : कलेक्टर आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रोजगार, औद्योगीकरण एवं निवेश संवर्धन, कौशल विकास, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की ऋण योजनाओं, एमएसएमई सरलीकरण, उद्योगों व एमएसएमई को भूमि आवंटन, पीएम गतिशक्ति योजना, स्टार्टअप और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी जबलपुर अनिल राठौर, आर.पी. चक्रवर्ती मुख्य महाप्रबंधक एमपीआईडीसी, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक ज्योति सिंह, जिला रोजगार अधिकारी डी.के. पासी, प्राचार्य शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नरेन्द्र बरखेडकर, प्राचार्य आईटीआई पांडेय, उद्यानिकी विभाग, उपसंचालक पशुपालन डॉ. आर.के. सोनी, आदिम जाति कल्याण विभाग के विमल चौरसिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
औद्योगिक विकास को लेकर निर्देश
एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक अनिल राठौर ने जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की गतिविधियों एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी दी। कलेक्टर ने औद्योगिक गतिविधियों के विकास एवं विस्तार के लिए डीपीआर तैयार करने और अधोसंरचना विकास की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर आशीष तिवारी ने महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से नई पॉलिसी 2025 अंतर्गत एमएसएमई प्रोत्साहन योजना व भू-आवंटन नियमों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की प्रगति पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि पात्र हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिले। एलडीएम को उन्होंने निर्देशित किया कि बैंकों से स्वरोजगार ऋण वितरण में तेजी लाई जाए।
कौशल विकास और रोजगार पर फोकस
प्राचार्य आईटीआई ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराया। पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि सभी ब्रांचों में 100% प्रवेश हो चुका है और छात्रों की उपस्थिति 75-80% के बीच रहती है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि हर माह रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं को रोजगार मिल रहा है।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.