विजयराघवगढ़ पुलिस की नशे पर करारी चोट, रीतेश शर्मा के नेतृत्व में गांजा तस्करी का भंडाफोड़

कटनी : विजयराघवगढ़ पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब ₹2 लाख 80 हजार आँकी गई है। साथ ही घटना में प्रयुक्त पिकअप लोडर वाहन (एम.पी.18 जेए 9627) जिसकी कीमत लगभग ₹10 लाख बताई जा रही है, जब्त कर ली गई है।यह कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा के नेतृत्व में की गई जो लगातार क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।वरिष्ठ अधिकारियों का मिला मार्गदर्शन यह अभियान पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।जिसके पश्चात दिनांक 15 अक्टूबर 2025 की दरम्यानी रात पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिकअप लोडर को रोका गया। जांच के दौरान वाहन के पीछे छिपी बोरी से गांजा बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपियों में बाड़ी पारधी पिता इमराज पारधी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मानिकपुर, थाना विलासपुर, जिला उमरिया सुरेश यादव पिता स्व. हीरालाल यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पिपरिया, थाना सुहागपुर, जिला शहडोल शामिल हैं।पूछताछ में आरोपी बाड़ी पारधी ने बताया कि वह गांजा उड़ीसा से खरीदकर शहडोल लाया और वहां से किराए के वाहन में विजयराघवगढ़ क्षेत्र में बेचने की फिराक में था।पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रीतेश शर्मा, सउनि जय सिंह ठाकुर, आरक्षक अंजनी झा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल सहित मुखबिर एवं स्वतंत्र साक्षियों की अहम भूमिका रही।थाना प्रभारी रीतेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विजयराघवगढ़ क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है। नशे के सौदागरों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.