समाजसेवा के दीप जलाए राहत समर्पण सेवा समिति ने गरीब बच्चों के बीच मनाया गया जन्मदिन

कटनी : विजयराघवगढ़ दीपावली के पूर्व राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा समाजसेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया गया। समिति के अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू ने अपने जन्मदिन को सेवा और वृक्षारोपण के संकल्प दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बृक्षारोपड से हुई जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात समिति के सदस्य बच्चन नायक के नेतृत्व में टीम ने वृद्धाश्रम पहुँचकर बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। फिर आसरा बाल गृह में बच्चों द्वारा बनाई गई दीपावली सजावट, झालर और हस्तनिर्मित लाइट्स देखकर अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की। बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित कर सभी ने दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।इसके बाद किलकारी बाल शिशु गृह और दद्दा धाम (कटनी) में पहुँचकर छोटे बच्चों के साथ समय बिताया गया। दिन का समापन दिव्यांग छात्रावास में हुआ, जहाँ बच्चों ने गीतों और संगीत से अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित बीएमओ डॉ. विनोद कुमार ने अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया और बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। उन्होंने कहा ऐसे कार्य दीपावली की सच्ची भावना को जीवंत करते हैं। जब जन्मदिन सेवा और प्रेम से मनाया जाए तो वह उत्सव नहीं प्रेरणा बन जाता है।इस अवसर पर समिति के सदस्य छवि ताम्रकार, चंद्रभान पाल, साध्वी निगम, कार्तिक तिवारी, शोभित तिवारी सहित कई समाजसेवी मौजूद रहे।अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू ने कहा समाजसेवा ही सच्ची पूजा है। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन या विशेष अवसर पर एक पौधा लगाए किसी जरूरतमंद की मदद करे या किसी के चेहरे पर मुस्कान लाए यही सच्ची दीपावली है।ऐसे प्रेरणादायी आयोजन समाज में नई सोच और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल
No Previous Comments found.