स्‍कूल के बच्‍चों के बीच बैठे कलेक्‍टर, सुनी गिनती, कराया फन एण्‍ड लर्न नोटबुक का अभ्‍यास

कटनी : कलेक्‍टर आशीष तिवारी का शासकीय प्राथमिक शाला बम्‍हनी स्‍कूल का निरीक्षण खास बन गया। जब वह अकस्‍मात् शिक्षक की भूमिका में आ गये और उन्‍होंने कक्षा 1, 2 एवं 3 के छात्रों की कक्षा में खुद उनके साथ बैठकर गिनती सुनी। 

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने छात्रा राधिका और छात्र इंदल काछी के पास बैठकर छात्रों से अब तक क्‍या कुछ पढ़ा है इसके बारे में छात्रों से बातचीत किया। उन्‍होंने छात्रों से 32 और 34 के बीच की संख्‍या और 45 से 48 के बीच की संख्‍या बताने के लिये कहा, जिस पर छात्रा अनुष्‍का और दीपिका ने सही जवाब बताया। इस पर कलेक्‍टर ने छात्रों को शाबाशी दी और वेरी गुड कहा। फन एण्‍ड लर्न नोटबुक के माध्‍यम से छात्रों को उनके पास बैठकर स्‍वयं अभ्‍यास कराया। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर ने बच्‍चों से दो का पहाड़ा सुनाने के लिये कहा जिस पर छात्रा सृष्टि ने बिना अटके 2 का पहाड़ा सुनाया। 
कलेक्‍टर ने बच्‍चों से पूछा कि आज खाने में क्‍या मिलेगा। इस पर सभी छात्रों ने कहा कि मीनू में आज कढ़ी-चावल रहता है। कलेक्‍टर ने शासकीय प्राथमिक शाला बम्‍हनी स्‍कूल के बच्‍चों को बैठने के लिए जिला खनिज प्रतिष्‍ठान मद से बेंच उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी दिये।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.