एनकेजे पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध देसी कट्टा और कारतूस लिए बदमाश

कटनी : थाना एनकेजे पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कत्थई रंग की टी-शर्ट एवं क्रीम रंग की पैंट पहने हुए शनि मंदिर के सामने छोटी खिरहनी क्षेत्र में घूम रहा है तथा लोगों में भय का माहौल पैदा कर रहा है। सूचना पर पुलिस दल तत्काल मौके पर पहुँचा।

मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी की कमर के बाएं तरफ से एक 12 बोर का देशी कट्टा (चालू हालत में) बरामद किया गया, जिसका चेंबर खाली था। आरोपी की पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस भी मिला।

पूछताछ में आरोपी हथियार का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका, जिस पर पुलिस ने कट्टा एवं कारतूस को विधिवत जप्त करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

आरोपी की पहचान मोहम्मद रिजवान पिता मनउवर खान (उम्र 25 वर्ष), निवासी रोशननगर थाना एनकेजे, जिला कटनी के रूप में हुई है। आरोपी से अवैध हथियार प्राप्त करने के स्रोतों के संबंध में आगे पूछताछ की जा रही है।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.