लायंस क्लब कटनी लाइम सिटी द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर निःशुल्क परीक्षण शिविर सम्पन्न

 कटनी : विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर लायंस इंटरनेशनल के अंतर्गत लायंस क्लब कटनी लाइम सिटी द्वारा ग्राम तिवरी में ग्राम पंचायत भवन में निःशुल्क बी.पी. एवं शुगर लेवल जांच शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण हेतु ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा 14 नवंबर को विश्वभर में आयोजित किए जा रहे डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप के अंतर्गत यह कार्यक्रम रखा गया। इससे पूर्व क्लब द्वारा स्थानीय रेस्ट हाउस में सीनियर सिटीज़न ग्रुप का बी.पी. एवं शुगर परीक्षण भी किया गया था, जिसमें 23 वरिष्ठ नागरिकों की जांच कर डॉ. कुशवाहा द्वारा आवश्यक दवाइयों के लिए सलाह दी गई थी।

आज ग्राम तिवरी में आयोजित शिविर में डॉ. जिनेन्द्र जैन ने अपना मूल्यवान समय देते हुए 85 लोगों का परीक्षण किया तथा आवश्यक मेडिकेशन हेतु सुझाव दिए।

कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य

एम जे एफ लायन एन. के. जैन, एम जे एफ लायन दीप्ति पारख (प्रेसिडेंट), लायन अंगूरी जैन, सुलोचना जैन, बबीता जैन और राजेश जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.