महापौर ने किया सीवरेज की पाईप लाईन विस्तार एवं रेस्टोरेशन कार्यों का निरीक्षण, तेज़ी और गुणवत्ता पर दिए सख़्त निर्देश

कटनी : नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार को कटाये घाट मोड़ से बरगवा तक जारी सीवरेज योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार के कार्यों का विस्तृत स्थल निरीक्षण किया। महापौर ने कंपनी के प्रतिनिधियों से कार्य की प्रगति, वर्तमान स्थिति और पूर्णता की समय-सीमा संबंधी जानकारी ली। प्रतिनिधियों ने बताया कि अगले दस दिनों में सीवरेज कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

महापौर सूरी ने स्पष्ट कहा कि सीवर लाइन डालने के बाद रेस्टोरेशन और रोड निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ तेज़ गति से शेष कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क और जनसुविधाओं से जुड़े कार्यों में देरी या त्रुटि सीधे नागरिकों को प्रभावित करती है, इसलिए गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता है।

माधव नगर कैंप शनि चौक में रेस्टोरेशन कार्य पर जताई नाराज़गी

निरीक्षण के दौरान महापौर सूरी माधव नगर कैंप, जोधाराम गेट के पास शनि चौक पहुँचीं जहाँ उन्होंने हाल ही में किए गए रेस्टोरेशन कार्य का भी निरीक्षण किया। कार्य संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए पुनः सही तरीके से रेस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधूरे या खराब गुणवत्ता वाले कार्य किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होंगे।

जलभराव समस्या के समाधान हेतु क्रॉस-ड्रेन का एस्टिमेट तैयार करने के निर्देश

महापौर ने स्थानीय निवासियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही सड़क पर जलभराव की समस्या का भी स्थल निरीक्षण किया। क्रॉस-ड्रेन न होने से उत्पन्न समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थायी समाधान हेतु क्रॉस-ड्रेन निर्माण का विस्तृत एस्टिमेट तैयार कर प्रस्तुत किया जाए।

जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, पार्षद श्रीमती शकुंतला सोनी, श्रीमती रेखा संजय तिवारी सहित क्षेत्र के कई नागरिक मौजूद रहे।
इसके अलावा उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, मोना करेरा, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

शहर में बेहतर शहरी सुविधाओं की दिशा में निरंतर प्रयास

नगर निगम लगातार सीवरेज परियोजनाओं, रेस्टोरेशन कार्यों तथा नागरिक सुविधाओं से जुड़े कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहा है। महापौर ने कहा कि शहरवासियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है, और इसी उद्देश्य से सभी कार्यों की नियमित समीक्षा और निरीक्षण किए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.