महापौर श्रीमती सूरी ने किया रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण
कटनी : महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शुक्रवार 14 नवंबर की रात बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा (आश्रय स्थल) का आकस्मिक निरीक्षण कर वहाँ की समस्त व्यवस्थाओं का विस्तृत जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवास, सुरक्षा, स्वच्छता, बिस्तर, पेयजल, भोजन व्यवस्था तथा सर्दी से बचाव के सभी आवश्यक प्रबंधों को बारीकी से परखा।
महापौर ने आश्रय स्थल में रुके हुए निराश्रितों से सीधा संवाद कर उनकी सुविधाओं एवं समस्याओं की जानकारी ली। उपस्थित लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नगर में कोई भी निराश्रित खुले आसमान के नीचे रात बिताने के लिए मजबूर न हो। उन्होंने रैन बसेरा की निःशुल्क सुविधाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने को कहा, ताकि अधिकाधिक जरूरतमंद लोग इसका लाभ उठा सकें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम की वाहन सेवा के माध्यम से निराश्रितों को सुरक्षित रूप से रैन बसेरा पहुँचाया जाए, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड के कारण खुले में न रहे।
महापौर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों से कहा कि आगामी ठंड को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरा में गर्म कपड़ों, अतिरिक्त बिस्तरों, हीटिंग उपकरणों तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि अधिकारी समय-समय पर आश्रय स्थल की स्थिति का निरीक्षण करते रहें तथा किसी भी कमी की स्थिति में तुरंत सुधारात्मक कदम उठाएँ।
निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, पार्षद शकुन्तला सोनी, रेखा संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी, रैन बसेरा प्रभारी जागेश्वर पाठक तथा नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल


No Previous Comments found.