बागेश्वर धाम सरकार की पैदल यात्रा में कटनी की बागेश्वर धाम शिष्य मंडली हुई शामिल
कटनी : बागेश्वर धाम सरकार यात्रा में कटनी से बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर पद यात्रा में। नगर से पहुंचे श्रद्धालुओं में धर्मेंद्र गर्ग, भैरोनाथ पाण्डेय, रामशंकर पाठक, राकेश दुबे, दिनेश दुबे, रविंद्र परिहार सहित अनेकों शिष्य शामिल रहे।श्रद्धालुओं ने बताया कि यात्रा में शामिल होकर उन्होंने गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया और यह अनुभव अत्यंत दिव्य एवं आलौकिक रहा।भक्तों की इस उपस्थिति से कटनी क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल


No Previous Comments found.