विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पनिहाई मंदिर सौंदर्यीकरण हेतु 5 लाख रुपये किए स्वीकृत
कटनी - औद्योगिक नगरी कैमोर के प्राचीन पनिहाई मंदिर में विकास का दूसरा चरण आरंभ हो रहा है। ज्ञात हो कि नगर परिषद कैमोर के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित प्राचीन प्रसिद्ध एवं सिद्ध पनिहाई मंदिर के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। यह मंदिर स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र होने के साथ-साथ क्षेत्र के धार्मिक इतिहास से भी जुड़ा हुआ है जहां पर्वत श्रृंखलाएं एवं प्राकृतिक झरने मंदिर की शोभा बढ़ा रहे हैं। पूर्व में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र के विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के माध्यम से वार्ड पार्षद सुरेश परौहा के आवेदन पर 50 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की थी। इस राशि से मंदिर परिसर में व्यापक सौंदर्यीकरण कार्य मार्ग निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था से मंदिर क्षेत्र का स्वरूप आकर्षक और सुगम बना। मंदिर के शेष सौंदर्यीकरण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए पार्षद परौहा ने पुनः आवेदन प्रस्तुत किया, जिस पर विधायक संजय सतेंद्र पाठक द्वारा विधायक निधि से 5 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। यह राशि नगर परिषद को स्थानांतरित कर दी गई है जिससे विकास कार्यों के अगले चरण को अति शीघ्र गति मिलेगी। पार्षद सुरेश परौहा ने कहा कि पनिहाई मंदिर को प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का हमारा लक्ष्य है। उन्होंने समस्त वार्डवासियों की ओर से विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का आभार व्यक्त किया और कहा कि मंदिर परिसर को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा।
रिपोर्टर - सुमित जायसवाल


No Previous Comments found.