जगमोहन दास वार्ड में लगभग 16.92 लाख रुपये की लागत से सी.सी.नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न
कटनी - नगर के जगमोहन दास वार्ड क्रमांक 11 में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए सी.सी. नाली निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया। यह कार्यक्रम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, क्षेत्रीय पार्षद जयनारायण निषाद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्यों की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।नाली निर्माण कार्य डॉ. डी.पी. साहू के निवास के समीप एवं वार्ड के विभिन्न स्थानों पर लगभग 16 लाख 92 हजार रुपये की लागत से कराया जाएगा। इस अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, पूर्व पार्षद पार्वती निषाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वरिष्ठ नागरिक द्वारा कराया गया विधिवत भूमिपूजन
भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ड के नागरिक रामलखन चतुर्वेद द्वारा विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों में उत्साह और सकारात्मक माहौल देखने को मिला। जल निकासी और स्वच्छता व्यवस्था में होगी सुदृढ़ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के विस्तार हेतु निरंतर कार्य कराए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि सी.सी. नाली निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात जल निकासी की व्यवस्था बेहतर होगी जिससे स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा।
महिलाओं ने किया महापौर श्रीमती सूरी का आत्मीय स्वागत भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड की महिलाओं ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का माला पहनाकर आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों के लिए का विशेष आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सूरी ने आश्वस्त किया कि नगर विकास हेतु भविष्य में भी प्राथमिकता अनुसार वार्डों में निरंतर विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यक्रम में विजय चतुर्वेदी,श्याम निषाद,नकुल निषाद,गुड्डी बाई,सरला निषाद,ललिता रजक,मधु दुबे,दीपा कोरी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने विकास कार्यों का स्वागत करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
रिपोर्टर - सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.