महापौर ने अपोलो हॉस्पिटल के तत्वावधान में कराया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कटनी - महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के नेतृत्व में अपोलो हॉस्पिटल के तत्वावधान में सिंधु भवन, केरल लाइन में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का विधिवत शुभारंभ महापौर श्रीमती सूरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने शिविर में उपस्थित मरीजों से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, बीमारी की स्थिति एवं चल रहे उपचार की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए चिकित्सकों द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि उनके नेतृत्व में नगर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं आमजन तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुँचाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अपोलो हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर उसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे समाज के हर वर्ग को समय पर स्वास्थ्य जांच एवं विशेषज्ञ परामर्श का लाभ मिल रहा है। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक स्वास्थ्य मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया।
रिपोर्टर - सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.