जनता के बीच मजबूत पकड़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की विकास राजनीति से हिली सियासत

कटनी : विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिस तेजी से विकास के काम धरातल पर उतर रहे हैं उसने न केवल क्षेत्र की तस्वीर बदली है बल्कि विरोधियों की नींद भी उड़ा दी है। क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जनता के बीच जिस तरह लगातार सक्रिय हैं उससे यह साफ हो गया है कि जनसेवा उनके लिए राजनीति नहीं बल्कि दायित्व है।विधायक पाठक को जब भी क्षेत्र में किसी गरीब किसान मजदूर या जरूरतमंद परिवार पर संकट आता है वे बिना किसी दिखावे के मौके पर खड़े नजर आते हैं। बीमारी हो आर्थिक तंगी हो या सामाजिक समस्या विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने हर बार यह साबित किया है कि वे केवल भाषणों के नेता नहीं बल्कि जमीन से जुड़े जनप्रतिनिधि हैं।विकास कार्यों से बदली तस्वीर गांव-गांव पहुंची सुविधाएं सड़क बिजली पेयजल शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र में जो बदलाव नजर आ रहा है, वह सिर्फ संजय पाठक की बदौलत देखने को मिला है। कई ऐसे क्षेत्र जो लंबे समय तक उपेक्षा का शिकार रहे आज विकास की मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। यही वजह है कि आम जनता में संतोष और भरोसा लगातार मजबूत होता जा रहा है।नीरज सिंह का विरोध जनता ने किया खारिज विकास की इस रफ्तार से विरोधी नेता नीरज सिंह और उनका खेमा पूरी तरह असहज नजर आ रहा है। जिन लोगों ने अपने कार्यकाल में जनता की समस्याओं की सुध नहीं ली वही आज दुष्प्रचार और अनर्गल बयानबाजी के सहारे अपनी राजनीतिक जमीन बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन जनता अब सब समझती है कौन काम करता है और कौन केवल विरोध की राजनीति करता है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नीरज सिंह का विरोध अब राजनीतिक हताशा का प्रतीक बन चुका है क्योंकि जनता ने विकास और सेवा के रास्ते को चुन लिया है।सिर्फ विधायक नहीं जनता के अपने हैं संजय पाठक
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वे आमजन के बीच परिवार के सदस्य की तरह स्वीकार किए जाते हैं। वे किसानों की चिंता समझते हैं, मजदूरों के दर्द को महसूस करते हैं और गरीबों के साथ खड़े रहते हैं। यही कारण है कि चुनावी मौसम हो या सामान्य दिन जनता का भरोसा उनके साथ अडिग रहता है। आज विजयराघवगढ़ में जो सकारात्मक माहौल बना है वह विरोध से नहीं बल्कि विश्वास और विकास से आगे बढ़ रहा है। विरोधी चाहे जितना भी शोर मचाएं लेकिन जनता के समर्थन से चल रही यह विकास यात्रा रुकने वाली नहीं है।विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की जनसेवा और विकास आधारित राजनीति ने यह साफ कर दिया है कि विजयराघवगढ़ अब पीछे नहीं बल्कि मजबूती से आगे बढ़ रहा है। आमजन ने यह भी स्पष्ट कर दिया की संजय सत्येंद्र पाठक की जगह न कोई ले पाएगा न ही बन पाएगा संजय सत्येंद्र पाठक लोगों के दिलो मे एक परिवार की तरह बस चुके हैं।

.रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.