महापौर ने पुनः किया अमीरगंज कांजी हाउस का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में हुए सुधार का लिया जायज़ा
कटनी : नगर निगम द्वारा संचालित अमीरगंज स्थित कांजी हाउस में गौ माता एवं मवेशियों की सुरक्षा, सुविधा और सुव्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में महापौर ने पुनः अमीरगंज कांजी हाउस पहुँचकर पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान महापौर ने गौ माता एवं मवेशियों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे पेयजल, चारा-भोजन की व्यवस्था एवं परिसर की साफ़-सफ़ाई का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पशुओं को किसी भी स्थिति में स्वच्छ पेयजल, पर्याप्त व गुणवत्तायुक्त भोजन तथा साफ़-सुथरा वातावरण मिलना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 13 जनवरी को महापौर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था,स्वच्छ पेयजल को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए थे। गुरुवार के निरीक्षण में महापौर ने इन निर्देशों के अनुरूप व्यवस्थाओं में किए गए सुधारों का अवलोकन किया तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
महापौर ने कहा कि गौ सेवा केवल प्रशासनिक कार्य नहीं बल्कि समाज और संस्कृति से जुड़ी नैतिक जिम्मेदारी है। नगर निगम इस दिशा में किसी भी तरह समझौता नहीं करेगा और कांजी हाउस की व्यवस्थाओं को निरंतर बेहतर बनाया जाएगा।उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने एवं गौ सेवकों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू,डॉ रमेश सोनी,गोविंद चावला,पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव,शकुंतला सोनी,वंदना राजकिशोर यादव सहित,पूर्व पार्षद राजू माखीजा,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ,अन्य कर्मचारियों एवं गौ-सेवकों की उपस्थिति रही।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.