तीन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
कटनी : सी.एम. हेल्पलाइन अंतर्गत वर्ष 2025-26 में आम नागरिकों की शिकायतों का सर्वाधिक संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने पर कटनी जिले के तीन अधिकारियों को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
लोक सेवा प्रबंधन विभाग के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि शासन स्तर पर किए गए चयन के आधार पर इन अधिकारियों को यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। चयनित अधिकारियों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सब इंजीनियर श्रीमती मोना कारेरा, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता बड़वारा स्वामी प्रसाद यादव तथा गृह विभाग अंतर्गत कोतवाली की निरीक्षक श्रीमती राखी पाण्डेय शामिल हैं।
सत्यापन के उपरांत दिया जाएगा प्रशस्ति पत्र जिला प्रबंधक विश्वकर्मा ने बताया कि सम्मान से पूर्व संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध किसी भी प्रकार की विभागीय जांच न होने, न्यूनतम चार माह की पदस्थापना तथा शिकायतों के परीक्षण में प्रतिकूल तथ्य न पाए जाने के सत्यापन हेतु संबंधित विभागों—पुलिस अधीक्षक, नगर निगम आयुक्त एवं अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग को पत्र प्रेषित किए गए हैं।
रिपोर्टर : सुमित जायसवाल

No Previous Comments found.