गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय में महापौर करेंगी ध्वजारोहण

कटनी : राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोमवार 26 जनवरी को नगर पालिक निगम कटनी द्वारा विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर निगम कार्यालय में प्रातः 8 बजे महापौर ध्वजारोहण करेंगी, जबकि निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नवीन जल शोधन संयंत्र अमकुही में ध्वजारोहण करेंगे।

नगर के शासकीय विद्यालयों, सार्वजनिक भवनों एवं स्मारकों में प्रातः 8.30 बजे से महापौर परिषद सदस्यों एवं पार्षदों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। विभिन्न वार्डों में के.सी.एस. उच्चतर माध्यमिक शाला, फिल्टर हाउस कटाये घाट, यशोदाबाई पुत्री शाला, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों सहित अन्य स्थलों पर जनप्रतिनिधियों को ध्वजारोहण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
निगमायुक्त श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर ने सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।


रिपोर्टर : सुमित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.