ईरिक्शा चालक वा चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर दो गम्भीर घायल

कौशाम्बी : कोखराज क्षेत्र के हाइवे पंचम ढाबा के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ई रिक्शा चालक और कार में जोरदार टक्कर हो गई है हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं और दो लोगों को चोट आई हैं एक की हालत गंभीर है बताया जाता है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ई रिक्शा चालक मान सिंह पाल निवासी नसीरपुर मूरतगंज सामने से आ रहे कार सवार से टकरा गया है बताया जाता है कि देवेश शर्मा परिवार के साथ कानपुर से बनारस जा रहे थे दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक और कार का एक बच्चा आयुष को चोटें आई है कार सवार अन्य तीन लोग देवेश शर्मा वा पत्नी साधना शर्मा वा बेटा अंकुश बाल बाल बच गए देवेश शर्मा डिपो बस में हेड बाबू के पद पर कार्यरत है हादसे की सूचना पुलिस को दिया गया मौके पर कोखराज पुलिस ने पहुँच कर घायल को डायल 108 नम्बर एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायल के परिजनों को सूचित किया
रिपोर्टर : अजीत कुशवाहा
No Previous Comments found.