न्यायालय के आदेश को नहीं मान रहे दबंग गिरा दिया दीवाल

जिलाधिकारी ने प्राप्त 03 आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का स्वयं मौका मुआयना किया, निस्तारण सही पाये जाने पर जताई थी प्रसन्नता

कौशाम्बी- जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बभन पुरवा बंधवा रजवार की आईजीआरएस सन्दर्भ राख्या-20017424014509 शिकायतकर्ता दुक्खू पुत्र रामस्वरूप की पैमाइश कराने के सम्बन्ध में दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र का स्थलीय एवं अभिलेखीय जांच कराया गया, जिसमें पाया गया कि आसं-66 रकबा 0.05780 भूमि बजर के नाम दर्ज है आराजी में दुक्खू पुत्र रामस्वरूप को 100 मि० आवासीय पट्टा का आवंटन प्राप्त हैं। जिसे विपक्षी द्वारा जोत-बो कर अस्थाई रूप में कब्जा किया गया था, जिसे दिनांक-19.11.2024 को पुनः राजस्व टीम व पुलिस टीम के साथ उपस्थित होकर पैमाइश कर पट्टेधारक दुक्खू पुत्र रामस्वरूप को कब्जा दखल दिया गया आवेदक कार्यवाही से सतुष्ट हैं। जिसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा मौके पर स्वयं किया गया, जिसका निस्तारण सही पाया गया। लेकिन उसके बाद भी आवेदक के कब्जे पर विपक्षी लगातार दखल दे रहें। हैं। जब आवेदक ने निर्माण शुरू किया तो उसके निर्माण को दबंग विपक्षियों ने जबरिया ध्वस्त कर दिया हैं। जबकि जिलाधिकारी के स्वयं मौका मुआयना में दुक्खू का कब्जा सही बताया था लोगो का कहना हैं। की लेखपाल की मिली भगत के चलते पीडित परिवार को न्याय नही मिल पा रहा हैं। अब सवाल उठता हैं। कि जिस जमीन का मौका मुआयना जिला अधिकारी द्वारा स्वयं किया गया  हैं। मामले का निस्तारण सही बताया जाए उस जमीन में सही व्यक्ति का कब्जा ना हो सके तो आखिर खामियां कहां हैं। तहसील का वह कौन है जो लगातार गलत व्यक्ति का साथ दे रहा हैं। जिस जमीन विवादित बनी हुई। हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.