गौशाला में लापरवाही: बीमार गाय की आंख कौओं ने नोंच डाली

कौशांबी : जिले के सरशवा ब्लॉक के जजौली गांव स्थित गौशाला में भारी लापरवाही उजागर हुई है। देखभाल के अभाव में एक बीमार गाय की आंख कौओं ने नोंच ली, और इक दो गाय बीमार की हालत में पड़ी हुई है और पशु चिकित्सा समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंच रहें। हैं। गौशाला। ग्रामीणों का आरोप हैं। कि गौशाला में सरकार के द्वारा दिए गए खर्च को आपस में बंदर बांट कर लेते हैं। ग्राम प्रधान व सचिव। इसे अपनी कमाई का केंद्र बनाए। हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की हैं।
रिपोर्टर - विकास
No Previous Comments found.