पेड़ गिरने से मकान अतिग्रस्त पेड़ में दबी महिला

कौशांबी : सिराथू ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सेलरहा पश्चिम  में मध्य रात हवाओं का झोंका इतना अधिक था की महुआ का पेड़ मकान में जा गिरा मकान में सो रही महिला पेड़ की चपेट में आने से उसमें दब गई । ग्रामीणों द्वारा मिट्टी का मालवा एवं पेड़ की टहानियों को हटाकर महिला को निकाला गया । बेहोशी हालात व नाजुक स्थिति में 108 एम्बुलेंस बुला करके जिला अस्पताल भेजा गया । डॉक्टरों द्वारा महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।  शिव बरन पत्नी गीता देवी।

रिपोर्टर : विकाश केशरवानी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.