पैदल यात्रा पर निकले दो युवक जिनके ज़ज्बे को देखकर हैरान है लोग...

भगवन के भक्त तो बहुत देखे होंगे आपने लेकिन ये भक्त कुछ हटके है जो सातो धाम यात्रा के लिए पैदल ही निकल पड़े है.गुवाहाटी में रहने वाले गोविन्द और विकास मेहेज़ 25 साल की उम्र के है फिर भी उन्होने पैदल यात्रा का निर्णय कर इस यात्रा को पूरा करने का संकल्प लिया है.इनका उद्देश्य सनातन धर्म को प्रोत्साहित करना है और साथ ही हिन्दू धर्म के लोगो को प्रोत्साहित करना है.

अभी उनकी यात्रा फिर्हल मधुबनी पहुची है .ये दोनों युवक दिन में करीब 40 से 50 किलोमीटर की यात्रा करते हैं बीते 12 जून को उन्होंने यात्रा प्रारंभ की थी जो कि अगले 8 महीने में इसको पूरा करने का उद्देश्य है साथ ही इनकी यात्रा लोगो को प्रोत्साहित करती है आइये जानते की कैसे इनकी यात्रा बनी प्रेणना.

कैसे प्रेणना बनी यात्रा :-

इस यात्रा में सबसे पहले वो केदारनाथ का दर्शन करेंगे उसके बाद उनकी यात्रा आगे बढ़ेगी .
खबरों के मुताबिक ये भी पता चला है की शुरुवात में ही उन्होंने प्रण लिया था की को मंदिरों और धर्मशाला में ही रुकेंगे और अगर कोई भी व्यक्ति उन्हें कुछ खाने के लिए प्रेम से देगा तो वो उसे भी ग्रहण कर लेंगे इनकी यात्रा सिखाती है की कैसे अपने धर्म के प्रति इमानदार और समर्पित होना चाहिए. इनकी यात्रा सीधे धर्म से जोडती है और भगवान के प्रति और श्रद्धा बढ़ाती है.इन् युवाओ में दिख रहा जज्बा हर इंसान को धर्म की ओर जोड़ने का प्रोत्साहन देता है और प्रेणना देता है की कैसे किसी लक्ष्य को एक बार सिद्ध कर लेने से वो लक्ष्यलक्य हर हाल में पूरा हो ही जाता है.  

इनकी यात्रा प्रेणना देती है की उम्र मायने नहीं रखती किसी कार्य को बस करने की लगन होनी चाहिए वो कार्य अपने आप हो जाता है और इन्सान का मकसद भी पूरा वो जाता है बस मनन में आशा होनी चाहिए .

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.