150 साल जीना चाहती है ये महिला

आज के समय में हमारा खान पान ऐसा हो गया है जिससे कई सारी बीमारियाँ हो रहीं हैं इसके अलावा भी और हमारी लाइफस्टाइल पर काफ़ी प्रभाव पड़ गया है. आज के समय में बहुत कम लोग ऐसे होंगे जिन्होंने अपनी लाइफस्टाइल को हेल्दी रखा होगा. हालाँकि आज के समय में ऐसा करना थोड़ा असंभव जैसा लगता है. जिसकी वजह से अब लोगों की उम्र भी घटती जा रही है. लेकिन इस मिलावटी दुनिया में भी एक महिला ऐसी हैं जिन्हें 150 साल तक खुद को जीवित रखने की ठान रखी है. जिसके लिए काफ़ी मशक्कत भी करती हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

 

कायला बार्नीज लेंट्स 34 साल की हैं और लॉस एंजेलिस में रहती हैं. उन्होंने अपनी असल उम्र को 10 सालों तक कम कर लिया है. जिंदगी को लंबा करने के लिए उन्होंने कई उपायों को अपनाया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि पहले उनके दोस्त और परिवारवाले सोचते थे कि वो शरीर पर ज्यादा ही जोर दे रही हैं. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां ने पहली बार उन्हें ब्लड-ग्लूकोस मॉनिटर के साथ देखा तो वो काफी कन्फ्यूज हुईं और परेशान भी थीं. 

 

स्वस्थ दिनचर्या और तकनीकों का सहारा

कायला का दिन सुबह 5:30 बजे स्वाभाविक रूप से उठने के साथ शुरू होता है. वह कई स्वास्थ्य परीक्षण और ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाती हैं, जिनका उद्देश्य उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करना है. उनके घर में एक मेडिकल क्लिनिक है, जिसमें हाइपरबैरिक ऑक्सीजन चैंबर और अन्य आधुनिक उपकरण शामिल हैं.

 

150 साल जीना चाहती है महिला

आपको जानकर हैरानी होगी कि बार्नीज ने सालों से फैमिली के साथ लंच या डिनर में हिस्सा नहीं लिया है, क्योंकि वो बहुत सख्त डायट पर हैं. इसके अलावा वो दोस्तों के साथ भी बाहर खाना खाने नहीं जाती हैं. बल्कि वो दोस्तों को हेल्दी डिनर के लिए उन्हें घर पर बुला लेती हैं. वो शराब भी नहीं पीती हैं या ज्यादा देर से सोती भी नहीं हैं. पर अब उनके परिवार ने उन्हें अपना लिया है और वो उनके निर्णय का सम्मान करने लगे हैं.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.