आम आदमी पार्टी को मिल गई संजीवनी
लगातार चर्चाओं में रहने वाले आम आदमी पार्टी के सांसद को राहत की सांस मिली है..आपको बता दें कि शराब नीति के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में उनको 4 अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था जिस मामले मे उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तो के साथ जमानत दे दी है और इस दौरान सबसे गौर करने वाली बात ये रही कि संजय सिंह की जमानत पर ईडी ने भी कोई विरोध नही किया और आज छह महीने बाद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई ..कोर्ट ने उन्हें बेल देते हुए जमानत की पांच शर्तें भी तय की हैं ........कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे । संजय सिंह दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाएंगे , अगर किसी वजह से उन्हें बाहर जाना हो तो उसकी जानकारी देनी होगी अपनी यात्रा के कार्यक्रम को आईओ को बतायेगे और इसके साथ ही वह अपनी लोकेशन शेयरिंग भी ऑन रखनी होगी । संजय सिंह को आबकारी घोटाला मामले में मीडिया में कोई चर्चा और बयान नही देना है । संजय सिंह को अपना पासपोर्ट भी कोर्ट में जमान करना पड़ेगा । संजय सिंह को जाँच में सहयोग करना होगा और जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर देना होगा । ..
इस मामले में पूरी जानकारी देते हुए आपको बता दूँ कि संजय सिंह को जमानत देने से पहले याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस पीबी वराल ने ईडी के लिए पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को बताया कि संजय सिंह छह महीने से जेल में है क्या ईडी को संजय सिंह की और कस्टडी चाहिए । सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू को बताया कि संजय सिंह के पास से कोई पैसा नहीं मिला और उनके ऊपर जो दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है उसे ट्रायल में भी जांचा जा सकता है और इससे पहले भी संजय सिंह ने हाईकोर्ट में भी कहा था कि वह कई महीनों से जेल में हैं और अब तक इस घोटाले में उनकी कोई भूमिका भी सामने नहीं आई है । ऐसे में उन्हें बेल मिलनी चाहिए। आज संजय सिंह को तिहाड़ जेल से रिहाई में सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए जमानत दी है । संजय सिंह की जमानत पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछा कि क्या आप संजय सिंह की जमानत का विरोध करते हैं जिसके बाद ईडी ने उनकी जमानत पर विरोध करने से इनकार कर दिया था । इसके बाद अब संजय सिंह छह महीने बाद जेल से बाहर आएंगे।
पर संजय सिंह के जेल से बाहर आने से पहले आम आदमी पार्टी को संजीवनी मिल गयी है वो अपनी पूरी ताकत लगाने की कोशिश करेगे कि पार्टी लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करे ,जिसकी हाल फिलहाल सबसे ज्यादा जरुरत है क्योंकि अरविंद केजरीवाल के जेल चले जाने के बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में जो निराशा छाई है..संजय सिंह की जमानत से एक बड़ा संबल मिलेगा. संजय सिंह के मोर्चा संभाल लेने से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा, जिसकी आज की तारीख में सबसे ज्यादा जरूरत है ।
No Previous Comments found.