बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता हेतु समन्वय बैठक आयोजित

खगड़िया - विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के संदर्भ में आज समाहरणालय मुख्य सभाकक्ष, खगड़िया में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, स्काउट-गाइड दल तथा SVEEP कोषांग के जिला समन्वयक अंबुज कुमार, अजीत कुमार एवं अन्य कर्मी के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में खगड़िया जिला के दोनों अनुमंडलों के DCLR एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान हेतु जागरूक करने की रणनीतियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर DCLR गोगरी ने भारत स्काउट-गाइड के बच्चों को निर्देशित किया कि जिनकी उम्र 17 वर्ष है, वे 18 वर्ष पूर्ण किए हुए मतदाताओं के साथ मिलकर मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुँचाने और घर-घर जाकर मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य करेंगे।
साथ ही SVEEP NODAL पदाधिकारी कोशिकी कश्यप ने उपस्थित सदस्यों और आमजन से अपील की कि वे अपने परिवार और समाज में मतदान के महत्व को समझाएँ और सभी को प्रेरित करें ताकि हर योग्य मतदाता अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से कहा – “मतदान केवल आपका अधिकार नहीं, बल्कि आपकी जिम्मेदारी भी है। आइए, सभी मिलकर ‘पूर्ण भागीदारी-पूर्ण मतदान’ सुनिश्चित करें।”
सभी को संदेश दिया गया – “पूर्ण भागीदारी-पूर्ण मतदान, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।” बैठक में अधिकारियों, दुर्गा पूजा समिति के सदस्य, स्काउट-गाइड दल और SVEEP कोषांग के कर्मचारी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिए।
रिपोर्टर - उमर खान
No Previous Comments found.