लोकसभा के पूर्व सांसद नें बाढ़ प्रभावित क्षेंत्र का लिया जायजा , बाढ़ से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दिलाने की बात कहीं
![](news-pic/2024/September/22-September-2024/b-khagaria-220924173034.jpeg)
खगड़िया : लोकसभा क़े पूर्ब सांसद सह RJD पार्टी क़े राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर नें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा किया , वहीं चौधरी महबूब अली कैसर नें बीते शानिवार को खगड़िया ज़िले क़े परबत्ता एवं गोगरी प्रखण्ड के कोरचक्का, दुधैला, भरतखण्ड देवरी, भरसो, सलारपुर, बिसौनी, लगार, सियादतपुर अगुवानी पंचायत के खनुवा राका, अगुवानी गांव , तेमथा करारी पंचायत , जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन, दरियापुर भेलवा पंचायत के महादलित टोला , माधवपुर पंचायत के मुरादपुर गांव , माधवपुर गांव , कबेला पंचायत के डुमरिया खुर्द , जागृति टोला, रामपुर , बोरना आदि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया ।
लोगो के बीच जाकर उनके दुख दर्द को देखा | उनके सुखा राशन, नाव की उपलब्धता, शौचालय , पीने के पानी, चापाकल, पन्नी, कम्युनिटी किचन, मवेशी का चारा आदि की कमी के साथ साथ कम्युनिटी किचन में महिलाओ को खाना नही दिये जाने, कम्युनिटी किचन में खाना की गुणवत्ता एवं दोपहर का भोजन शाम में दिये सम्बंधी शिकायतें सुनी | मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को इस समस्या को अविलंभ दूर करने को कहा, एवं जिला अधिकारी, खगडिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी, गोगरी से बात कर इन सभी शिकायतो से अवगत कराया और जल्द ही बाढ़ सें पीड़ित लोग को हो रेहे समस्या को निदान करने की बात कहा।
रिपोर्टर : रेशु रंजन
No Previous Comments found.