जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु जिलाधिकारी खगड़िया द्वारा स्थलीय निरीक्षण अस्पताल क्षेत्र में जलजमाव से आमजन को हो रही परेशानी पर विशेष ध्यान

खगड़िया : में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या आमजन को हो रही परेशानियों के मद्देनज़र जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने आज अस्पताल क्षेत्र सहित अन्य प्रभावित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल क्षेत्र का जायजा लिया, जहाँ जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या के चलते मरीजों एवं उनके परिजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री विकास कुमार, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्वास्थ्य प्रबंधक (DHM), कार्यपालक पदाधिकारी एवं पथ निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल निकासी हेतु स्थायी समाधान की योजना तैयार की जाए तथा आवश्यक कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीर है।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.