उचित दाम और उचित वजन दें नहीं तो होंगी कार्यवाही:एमओ

खगड़िया - प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ट्रायसम भवन में बुधवार को गोगरी प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद ने एक आवश्यक बैठक किया। इस बैठक के माध्यम से आपूर्ति पदाधिकारी ने साफ साफ लहजो में सभी को हिदायत दिया की किसी भी हालत में लाभुकों को उसका सही हक़ मिले। कुछ डीलरो की शिकायत मिलती है की लाभुक का कमीशन किलोके रूप में काटा जाता है।ऐसी शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्यवाही होंगी। उन्होंने कहा की किसी को भी न कमीशन देना है न कमीशन के रूप में लाभुक का राशन को काटना है। उचित दाम और उचित वजन राशन को दें। राशन बाँटने वक्त जनप्रतिनिधि भी रहें। उन्होंने कहा की इन सभी लाभ के लिए माईकिंग भी करवाना पड़े तो करवाये।उन्होंने अपना नंबर जारी करते हुए कहा की जो लाभुक को कोई शिकायत हो तो मेरे नंबर पर भी कॉल करें। बताते चलें की गोगरी प्रखंड में कुल एक सौ चौवन डीलर है। यह चेतावनी सभी डीलर के लिए है। वहीं इस तरह बातो के लिए पहली बार बैठक की गयी है। इस तरह के फैसले से जहाँ लाभुकों में ख़ुशी का माहौल है वहीं कुछ डीलर में दुःख का भी माहौल है। इस मौके पर कई डीलर मौजूद थे।
रिपोर्टर - उमर खान
No Previous Comments found.