जिला अधिकारी खगड़िया द्वारा विभिन्न विद्यालयों, अस्पतालों एवं महादलित टोला का निरीक्षण

खगड़िया : जिला अधिकारी नवीन कुमार द्वारा आज दिनांक 11 सितम्बर 2025 को अलौली प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, अस्पतालों एवं महादलित टोला का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला अधिकारी ने उच्च माध्यमिक विद्यालय छत्रपति का भ्रमण किया। विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने पाया कि छात्रों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम है। इस पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों से सीधा संवाद (interaction) किया। उन्होंने कक्षा 9 के बच्चों से रसायन विज्ञान (Chemistry) और गणित (Maths) से जुड़े प्रश्न पूछे। रसायन विज्ञान से “मूलक क्या होता है” और “Distillation” से संबंधित प्रश्न पूछे गए। गणित विषय से छात्रों को माध्य (Mean), माध्यिका (Median) और बहुलक (Mode) से जुड़े प्रश्न हल करने को कहा गया। कुछ छात्रों ने इन प्रश्नों का सही उत्तर दिया, परंतु औसतन अधिकांश छात्र सही जवाब देने में असमर्थ रहे। इस स्थिति पर गंभीरता दिखाते हुए जिला अधिकारी नवीन कुमार ने विद्यालय के रसायन विज्ञान और गणित के शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि संबंधित अध्यायों को छात्रों को अच्छी तरह पढ़ाया जाए। साथ ही उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) को आदेश दिया कि एक सप्ताह बाद पुनः जांच की जाए, और यदि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति नहीं दिखती है तो संबंधित शिक्षक का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाए।
डीएम का संदेश
जिला अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि –
> “कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर नहीं होता। आवश्यकता है कि उन्हें सही तरीके से समझाकर और सरल विधि से पढ़ाया जाए। शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हो सकेगी।” निरीक्षण के क्रम में जिला अधिकारी ने अन्य विद्यालयों, अस्पतालों और महादलित टोलों की भी समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.