मतदाता जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन*

खगड़िया : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन–2025 के मद्देनज़र आज भारत स्काउट एंड गाइड, आंगनवाड़ी सेविका, जीविका दीदियों एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को मतदान के महत्व से अवगत कराना एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना रहा।
सुबह से ही भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्य रंग-बिरंगे बैनर, पोस्टर एवं नारों के साथ रैली के रूप में निकले। रैली के दौरान “मतदान हमारा अधिकार है”, “पहले मतदान, फिर जलपान”, “एक भी वोट न छूटे” जैसे नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा ।
आंगनवाड़ी सेविकाओं, जीविका दीदियों और स्वास्थ्य विभाग की आशा एवं एएनएम कर्मियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को मतदान की प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान दिवस पर उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों द्वारा आकर्षक रंगोली, नुक्कड़ नाटक एवं गीतों के माध्यम से भी जागरूकता संदेश प्रसारित किया गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में उत्साह का संचार हुआ।
इस अवसर पर SVEEP नोडल पदाधिकारी , खगड़िया ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ लगातार जारी हैं। उनका कहना था कि “हर मतदाता का एक वोट लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं, स्कूली छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करे।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.