एसएसटी टीम द्वारा अवैध शराब की बरामदगी

खगड़िया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सघन अभियान के क्रम में आज एसएसटी (Static Surveillance Team) द्वारा एक अन्य कार्रवाई में अवैध शराब की बड़ी खेप बलुआही बस स्टैंड के पास बरामद की गई है।
टीम ने तलाशी अभियान के दौरान संदेहास्पद वाहन से शराब जब्त की। मौके से वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि निर्वाचन अवधि में आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो तथा मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन न दिया जा सके।
जिलाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी। प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.