दीपावली,काली पूजा एवं छठ पर्व-2025 के अवसर पर शांति समिति की बैठक आयोजित

खगड़िया : आगामी दीपावली, काली पूजा एवं छठ पर्व-2025 के मद्देनज़र जिला शांति एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा हेतु आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को अपराह्न 04:00 बजे समाहरणालय सभागार, खगड़िया में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नवीन कुमार ने की तथा इसमें पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, नगर परिषद प्रतिनिधि, धर्मगुरु, व्यवसायिक संघों के सदस्य, एवं विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, विद्युत, स्वच्छता, पेयजल एवं यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने तथा सांप्रदायिक सौहार्द व सामूहिक सहयोग की भावना बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पर्वों के अवसर पर संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी, अधिकारी स्तर पर गश्ती व्यवस्था तथा आपसी समन्वय के साथ शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित करें।
बैठक का समापन आपसी सद्भाव और सहयोग के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.