बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित

खगड़िया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु आज जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में, उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता श्रीमती आरती तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सभी कोषांगों के वरीय नोडल अधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी कोषांगों की तैयारी, प्रगति एवं समन्वय की विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक कोषांग अपने दायित्वों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करें तथा आयोग द्वारा निर्गत सभी दिशा-निर्देशों का पालन सख्ती से किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण,आदर्श आचार संहिता, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान,परिवहन,संचार, मतदाता सुविधा,मीडिया प्रबंधन,स्वीप गतिविधियों एवं निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित सभी कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता एवं तत्परता बरती जाए।
उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया एवं अपर समाहर्ता श्रीमती आरती ने भी सभी नोडल अधिकारियों को बेहतर समन्वय और समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।
बैठक में अन्य वरीय पदाधिकारीगण, विभिन्न कोषांगों के नोडल अधिकारी तथा संबंधित शाखाओं के प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य जिले में नि:पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना था।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.