अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया की अध्यक्षता में सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक

खगडिया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 की तैयारियों के क्रम में आज अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सेक्टरों में नियमित भ्रमण कर मतदान केंद्रों की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशीलता, परिवहन व्यवस्था तथा विधि-व्यवस्था की सतत समीक्षा करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी अपने स्तर पर समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएँ समयपूर्व पूर्ण की जा सकें। साथ ही आदर्श आचार संहिता के पालन, मतदाताओं की सुविधा तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में संबंधित थाना अध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी एवं अन्य संबद्ध अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.