14 नवम्बर को खगड़िया में मतगणना, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू
खगड़िया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत खगड़िया जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों — 148-अलौली (अ.जा.), 149-खगड़िया, 150-बेलदौर एवं 151-परबत्ता के मतों की गणना दिनांक 14 नवम्बर 2025 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से कृषि उत्पादन बाजार समिति, खगड़िया स्थित मतगणना केंद्र में की जाएगी।
मतगणना कार्य के सुचारू संचालन हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट के मतों की गणना पूर्वाह्न 08:00 बजे से की जाएगी, इसके उपरांत ईवीएम मतों की गणना पूर्वाह्न 08:30 बजे से प्रारंभ होगी। ईवीएम के पहले दो राउंड की गणना तब तक नहीं होगी जब तक पोस्टल बैलेट की गणना पूरी नहीं हो जाती।
प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं। पोस्टल बैलेट के मतों की गणना अलग कक्ष में की जाएगी।
मतगणना केंद्र में केवल अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं मीडिया प्रतिनिधि द्वार संख्या-03 से प्रवेश करेंगे।
सुरक्षा व्यवस्था:
पूरे मतगणना परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है। गौशाला एवं रोज बड के पास बेरिकेटिंग की गई है तथा इसके आगे किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
निषेधाज्ञा लागू:
धारा-163 अंतर्गत समस्त जिले में निषेधाज्ञा लागू है। मतगणना उपरांत किसी प्रकार का विजय जुलूस, आतिशबाजी, हथियार लेकर चलना या चार से अधिक व्यक्तियों का समूह बनाना प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अन्य निर्देश:
मतगणना परिसर में मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित है।
धूम्रपान, तंबाकू सेवन, ज्वलनशील पदार्थ, चाकू, माचिस या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएँ परिसर में नहीं ले जाई जा सकेंगी।
मतगणना परिसर को धूम्रपान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है।
जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी संबंधित व्यक्ति निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और मतगणना कार्य को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में सहयोग दें।
रिपोर्टर : उमर खान


No Previous Comments found.