खगड़िया जिला अधिकारी नवीन कुमार द्वारा जिले में विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित कार्यों की प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया गया।

खगड़िया : इस क्रम में, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को राजेंद्र चौक से स्टेशन रोड तक की सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, नगर सुरक्षा बांध पर सड़क निर्माण कार्य के संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता को भी निर्देशित किया गया।
इसी तरह, बूढ़ी गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल से संबंधित कार्यों का भी निरीक्षण किया गया, तथा पुल निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.