परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन

खगड़िया : विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र आज खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में जिलाधिकारी  नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  राकेश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के साथ फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनावी तैयारियों की समीक्षा करना, क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा आमजन को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु आश्वस्त करना था। फ्लैग मार्च के दौरान FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) एवं SST (स्टैटिक सर्विलांस टीम) की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा वाहनों की जांच, चेक पोस्टों की स्थिति तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को भी बढ़ावा दिया गया। आम नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया एवं उन्हें लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु अपने मताधिकार का निडरता एवं निष्पक्षता से प्रयोग करने का संदेश दिया गया।

रिपोर्टर : उमर खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.