अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मतदाता जागरूकता की विशेष पहल

खगड़िया  : बिहार विधानसभा चुनाव महापर्व 2025 के अंतर्गत SVEEP एवं PWD कार्यक्रम के तहत Piramal Foundation, Mission Shakti और ICDS विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालयों की बालिकाओं को मतदान के महत्व, मतदाता अधिकारों और लोकतांत्रिक भागीदारी के प्रति जागरूक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि — “जागरूक मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं।” कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करना था। कार्यक्रम का मुख्य संदेश रहा  “मतदान, अधिकार और समान भागीदारी।” इस अवसर पर “शिक्षित बेटी, जागरूक मतदाता!” नारे के माध्यम से छात्राओं को यह प्रेरणा दी गई कि वोट देना न केवल अधिकार है, बल्कि एक जिम्मेदारी और गर्व का प्रतीक भी है।

कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि —
 हर वोट बदलाव की शक्ति रखता है।
लोकतंत्र में महिलाओं की समान भागीदारी ही सशक्त समाज का आधार है।
 जागरूक बालिका ही कल की सशक्त महिला मतदाता बनेगी। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहाँ सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया “हर बेटी जागरूक बने, आत्मनिर्भर हो और लोकतंत्र की सशक्त भागीदार बने।” खगड़िया जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह पहल न केवल बालिकाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।

रिपोर्टर : उमर खान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.