आज खगड़िया सदर प्रखंड कार्यालय में SVEEP कोषांग के तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

खगड़िया : बैठक की अध्यक्षता वरीय नोडल पदाधिकारी, SVEEP कोषांग सह उप समाहर्ता, खगड़िया श्रीमती आरती ने की तथा संचालन SVEEP कोषांग नोडल अधिकारी द्वारा किया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) खगड़िया सदर, स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी, सभी बी.एल.ओ. एवं आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं। बैठक के दौरान वरीय नोडल पदाधिकारी श्रीमती आरती ने कहा कि लोकतंत्र की सशक्तता तभी संभव है जब प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र में सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं, ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान में भाग लें। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी एवं आंगनवाड़ी सेविकाएं घर-घर जाकर महिलाओं, युवाओं एवं प्रथम बार के मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराएं तथा मतदान दिवस पर बूथ तक पहुँचने के लिए प्रेरित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड स्तर पर जागरूकता *रैलियाँ, नुक्कड़ नाटक, समूह बैठकें, पोस्टर-बैनर अभियान एवं स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिससे मतदाता जागरूकता को और सशक्त किया जा सके। इस अवसर पर SVEEP कोषांग के अंबुज कुमार, प्रशांत कुमार शिक्षक, अजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य “शत-प्रतिशत मतदान” के लक्ष्य को साकार करना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। संदेश: “हर मतदाता का संकल्प — 100% मतदान हमारा लक्ष्य!
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.