“सुरक्षित मतदान – निर्भीक मतदान – शत-प्रतिशत मतदान” का संदेश मतदाता जागरूकता हेतु फ्लैग मार्च का आयोजन

खगड़िया : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन तथा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर, खगड़िया से एक विशाल फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, तथा जिला स्तरीय सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी 06 नवम्बर 2025 को जिले में होने वाले मतदान के प्रति आमजन को जागरूक करना एवं अधिकाधिक मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता के लिए प्रेरित करना था। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें।
रिपोर्टर : उमर खान
No Previous Comments found.