सरपंच श्रीमती मनीषा जोशी ने उपसरपंच पति और पूर्व पंच दुर्गेश जंघेल के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप

खैरागढ़ - ग्राम पंचायत ठंडार के सरपंच श्रीमती मनीषा जोशी ने उप सरपंच पति और पूर्व पंच दुर्गेश जंघेल के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप और माननीय कलेक्टर महोदय खैरागढ़ को लिखित शिकायत किया गया है,वर्तमान सरपंच मनीषा जोशी ने शिकायत में कहा है कि मैं अनुसूचित जाति वर्ग से हु और सामान्य आरक्षण में जीतकर सरपंच बनी हु,जिसका लाभ लेने ग्राम के दुर्गेश जंघेल, जिसकी पत्नी वर्तमान में उपसरपंच है,उनके द्वारा महिला सरपंच होने और पंचायत कार्यों में अनुभव नहीं होने के चलते,मुझे डराया धमकाया जा रहा है कि,आपको पद से हटाकर मै सरपंच का कार्य करूंगा,छः महीना होने के बाद मुझे सरपंच पद से अविश्वास से हटा दूंगा,कहकर परेशान कर रहे है,और जब से निर्वाचित हुई हु तब से मेरे खिलाफ लोगो को भड़काना, बड़गड़ाना और षड्यंत कर रहे है जिससे मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान हो चुकी हु,सरपंच ने यह भी बताया कि दुर्गेश जंघेल द्वारा पूर्व कार्यकाल में निर्वाचित सरपंच श्री प्रभु राम वर्मा को भी पंचों को षडयंत पूर्वक विश्वास में लेकर अविश्वास से हटा दिया गया था,और अपने ही परिवार के बड़े भाई दीनबंधु जघेल,जो उस समय उपसरपंच थे उसे सरपंच का प्रभार देकर मनमानी कार्य किए थे,ठीक उसी तरह मेरे लिए षड्यंत्र करना और मुझे धमकी लगना शुरू कर दिए हैं,ताकि मुझे पद से हटाकर अपनी पत्नी को सरपंच बनाया जा सके,साथ में मुझे हटाने से पहले लोकेश जंघेल सचिव को हटाना,तरह तरह का षड़यंत रच रहे है ताकि उनके हटने के बाद मुझे आसानी से हटाया जा सके,और मेरे पति दुलेश्वर जोशी को पंचायत से कमीशन की भी मांग करते है,दुर्गेश जंघेल,सचिव को इस लिए हटाना चाहते हैं, क्योंकि उनका व्यक्तिगत स्वार्थ आसानी से सिद्ध हो सके,और ग्राम पंचायत में अपने पत्नी यीवंती जघेल के स्थान पर खुद सभी कार्य कर सके जिसके लिए मनगढ़हन झूठी शिकायत लगातार करते रहते है,सरपंच मनीषा जोशी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर दुर्गेश जंघेल के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने आवेदन दिया है.

रिपोर्टर - शिव कुमार लहरे

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.