महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ कार्यशाला का आयोजन भीकनगांव_जननायक टंट्या मामा शासकीय

खरगोन : महाविद्यालय में मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के दिशा निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिन  विभिन्न प्रतियोगिता रंगोली, पोस्टर मेकिंग, ड्राइंग एवं वर्किंग मॉडल आदि का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई एवं द्वितीय दिवस पर विज्ञान के प्रयोग एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरीश शर्मा जन भागीदारी समिति अध्यक्ष , विषय विशेषज्ञ डॉ.अनुराग गीते (प्राचार्य श्री रेवा गुर्जर महाविद्यालय सनावद ) डॉ. एस.के.त्यागी (वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन) एवं डॉ. भूपेंद्र भार्गव (सहायक प्राध्यापक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ एवं रूपरेखा प्रो. अनूप सिंह मरावी द्वारा प्रस्तुत की गई।  प्राचार्य द्वारा दैनिक जीवन में विज्ञान पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्ष शर्मा ने विषय वस्तु पर एवं हमारे जीवन में विज्ञान से होने वाले लाभ के बारे में बताया । मुख्य वक्ता डॉ. एस. के. त्यागी ने कृषि में विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे सेंसर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हाइड्रोपोनिक्स, एयरोपोनिक्स,  रोबोटिक्स पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. गीते ने रमन प्रभाव एवं दैनिक जीवन में इसके अनुप्रयोगों पर प्रकाश डाला । डॉ. भूपेंद्र भार्गव ने मेंडल एवं डार्विन के आविष्कार एवं उनके वैज्ञानिक दृष्टिकोण के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। कार्यक्रम में थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत एवं उपनिरीक्षक रीना इक्का द्वारा विज्ञान के दोनों पहलू पर प्रकाश डाला गया एवं साइबर सुरक्षा पर भी व्याख्यान दिया गया।
कार्यशाला में प्रथम दिवस की गतिविधियों के लिए विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया एवं सर्टिफिकेट तथा मेडल वितरित किए गए इस तरह दो दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यशाला में महाविद्यालय के 175 विद्यार्थियों के साथ समस्त स्टाफ भी शामिल हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर अनूप सिंह मरावी ने माना।

 


रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

  • No Previous Comments found.