हर घर तिरंगा बाइक रैली का आयोजन

भीकनगांव : मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के दिशा निर्देशानुसार जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगॉव में हर घर तिरंगा, स्वतंत्रता का उत्सव स्वच्छता के संग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.08.2025 को तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य लक्ष्मण डावर के मार्गदर्शन में तिरंगा बाइक रैली प्रारंभ की गई जो की महाविद्यालय से चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैण्ड से पुलिस थाने के सामने के मार्ग से होते हुए, हर घर तिरंगा नारों के साथ पूनः महाविद्यालय में आकर समाप्त की गई। जिसमें महाविद्यालय से डॉ.एम.एल.मोरे, प्रो.पी.सी.निहाले, डॉ.रोहित कुमार गुप्ता तथा समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थी सम्मिलित हुए। बाइक रैली का समापन और आभार कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुरेश डोडवे द्वारा माना गया।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.