हम होंगे कामयाब अभियान अंतर्गत आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण का आयोजन

भीकनगांव : पीसीपीएनडीटी अधिनियम प्रशिक्षण का आयोजन हम होंगे कामयाब होगे अभियान अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग भीकनगांव के तत्वाधान मे आज स्वास्थ विभाग कि आशा कार्यकर्ताओ को लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।अभियान के बारे में जानकारी प्रवीण नायक खंड समन्वयक द्वारा दी गई बताया गया की गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (Pre-Conception and Pre-Natal Diagnostic Techniques). यह भारत की संसद द्वारा पारित एक कानून है इस कानून का मकसद है कि कन्या भ्रूण हत्या को रोका जाए और लिंगानुपात में गिरावट को रोका जाए इस कानून के तहत प्रसव से पहले शिशु के लिंग का पता लगाने पर रोक है इस कानून के तहत आने वाले कुछ प्रमुख बिंदु ये रहे इस कानून के तहत अल्ट्रासाउंड जैसी तकनीकों का इस्तेमाल सिर्फ़ आनुवंशिक असामान्यताओं चयापचय संबंधी विकार, क्रोमोसोमल असामान्यताओं, कुछ जन्मजात विकृतियों, हीमोग्लोबिनोपैथी और लिंग संबंधी विकार का पता लगाने के लिए ही किया जा सकता है, इस कानून के तहतए अपंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसवपूर्व निदान तकनीकों का इस्तेमाल करना अपराध है इस कानून के तहतए जन्म से पहले शिशु के लिंग का पता लगाने के लिए किसी भी तरह के विज्ञापन या प्रचार करना भी प्रतिबंधित है इस कानून का उल्लंघन करने पर व्यक्ति को जेल और जुर्माना हो सकता है कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग की और से बीएमओ, अंतरा फाउंडेशन से उत्कर्श त्रिपाठी ,श्रीमती अस्मिता सीटोंले ,बीपीएम एवम बी ईई गजानंद लहाने उपस्थित थे
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.