छात्रावास अधिकक्ष ने की सराहनीय पहल

भीकनगांव : सीनियर उत्कृष्ट आदिवासी बालक छात्रावास भीकनगांव में अधीक्षक योगेश बोरयाले द्वारा ठंड की शीत लहर से बच्चों को राहत मिले इसके लिए एक नई पहल की और छात्रावास के सभी बच्चों के लिए ट्रैक शूट लाकर उन्हें प्रदान किए गए। ताकि शीत लहर में बच्चों को ठंड से राहत मिले। एक जैसी ड्रेस देख बच्चों के चेहरों पर जो खुशी थी वह सुकून देने जैसी लग रही थी। छात्रावास अधीक्षक योगेश बोरीयाले ने बताया की... बच्चों को ट्रैक शूट देने की प्रेरणा सहायक आयुक्त महोदय प्रशांत जी आर्य से मिली,जिन्होंने बैठकों में हमे ठंड के सीजन में बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी थी। बच्चों को ट्रैक सुट मिलने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महोदय दिनेश पटेल. प्राचार्य मनोज श्रीवास. मनोज मोरे. दिलीप पिपल्दे. सतीश मोरे. शिवराम अवासे. ने खुशी जाहिर की।
रिपोर्टर - हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.