12 एवं 24 वर्ष सेवा अवधि पूर्ण करने वाले 282 प्राथमिक शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति का लाभ खरगोन

खरगोन :   जिले में कार्यरत 282. प्राथमिक शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश सहायक  आयुक्त कार्यालय जनजाति विभाग द्वारा जारी किए गए । राज्य शिक्षक संघ ने क्रमोन्नति के आदेश जारी होने पर हर्ष जताया एवं विभागीय समिति के  सदस्य जिला पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी आकाश सिंह आइएएस,सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुराम मालवीया, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि जिले में  252 प्राथमिक शिक्षक जिन्हें 12 वर्ष की  सेवा पूर्ण होने पर प्रथम  एवं 30 प्राथमिक शिक्षक जिन्हें 24 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर द्वितीय क्रमोन्नति का लाभ देने के आदेश जारी हुए । शिक्षकों को क्रमोन्नति लाभ देने को लेकर राज्य शिक्षक संघ की टीम लगातार प्रयासरत थी। कई बार सहायक आयुक्त से मिलकर इस  संबंध में मांग रखी थी। सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त  किया था कि दिसंबर माह  में प्राथमिक शिक्षकों  के क्रमोन्नति के आदेश जारी हो जाएंगे । उनके वादे के अनुसार 282 प्राथमिक शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया गया। राज्य शिक्षक संघ के सदस्यों ने  सहायक आयुक्त श्री आर्या का स्वागत किया। क्रमोन्नति के आदेश जारी होने में लिपिक संतोष पंवार ,मनीष पाटीदार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रभुराम मालवीय,अमित शर्मा,जिला उपाध्यक्ष कृष्णराज राठौर ,अनिल गुप्ता, सुनील पाटीदार,घनश्याम पटेल,राजेन्द्र मंडलोई ,घनश्याम

मालवीया, शैलेन्द्र वर्मा,राहुल कुमार पांचाल, भंवर मोरे, राजेश पाटीदार, विशाल जाधव, आशुतोष सोहनी, गणेश मालवीया ,शैलेंद्र वर्मा,अमित बर्वे, आनंद राम सोनगरे,अबरार शेख,दारासिंह भालेकर,असलम शेख,दिनेश बिरले,सुनील तारे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.