गणित नवाचार सम्मेलन भारतीय गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का आयोजन

खरगोन : भीकनगांव जन नायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय भीकनगांव में कल दिनांक 20/12/2024 को महान भारतीय गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया सम्मेलन का अयोजन MPCST भोपाल के निर्देश पर किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे गणित प्रदर्शनिका, रंगोली प्रतियोगिता , गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा विषय विशेषज्ञों की व्याख्यान माला का आयोजन किया गया प्रदर्शनी में गणित संबंधित वर्किंग मॉडल, नॉन वर्किंग मॉडल तथा पोस्टर प्रस्तुतिकरण किया गया प्रदर्शनी का उद्घाटन जनभागीदारी समिति अध्यक्ष हरीश शर्मा ने किया कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार और जनभागीदारी के सदस्य धर्मेंद्र तवर तथा ताराचंद्र धनगर उपस्थित थे l रंगोली प्रतियोगिता में बच्चो ने रंगों से गणित संबंधित रंगोली बनाई । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विशेषज्ञों की व्याख्यान माला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विषय विशेषज्ञों के द्वारा दिए गए व्याख्यान दिए गए l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरीश शर्मा ने बताया कि गणित का व्यापीकरण होना चाहिए और इसमें विषय की जटिलता को काम करने के मार्ग पर काम करना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था के प्राचार्य डॉ सुनिल कुमार ने गणित विषय से भयभीत न होने की सलाह देकर गणित के की रोजमर्रा में उपयोगिता को समझने की बात कही। मुख्य वक्ता डॉ पुष्पा पठोते ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रामानुजन गणितीय सूत्रों के बारे में बताया। डॉ प्रणिता गुप्ता तथा डॉ रोहित कुमार गुप्ता ने भी गणित के सरल सरल सूत्रों से कैसे जटिल से जटिल प्रश्नों को वैदिक विधि से हल किया जाता है समझाया l बच्चों ने न केवल रामानुजन जी की खोज के बारे में जानकारी हासिल की बल्कि वैदिक गणित की जादुई विधियों से कठिन प्रश्नों को चुटकियों में कैसे हल करे ये भी सिखा l कार्यक्रम के अंत में गणित आधारित लघु नाटिका एवं नृत्य का आयोजन किया गया l अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया कार्यक्रम का संचलन तथा आभार डॉ. दीपा शर्मा माना l
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा
No Previous Comments found.