भीकनगांव के प्रतिभाशाली सावन लहरी ने नगर का नाम किया रोशन

भीकनगांव : सावन ने मुंबई के अंधेरी में हुए मॉडलिंग मिस्टर एंड मिस इंडिया ग्रैंड 2024 में हिस्सा लिया जिसमें अलग अलग राज्यों से कूल 60 मिस्टर एंड मिस प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था । यह आयोजन मुंबई के अंधेरी में 26.12.24 को संपन्न हुआ ,इस प्रतियोगिता में सावन लहरी के साथ-साथ 60 उम्मीदवार थे जिसमें से सावन लहरी को बिल्ला मिला 71, इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम₹900000/- है। सावन ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थी तब उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने का मन बनाया, उन्होंने मुंबई संपर्क किया और उनका चयन हो गया अब सावन प्रतियोगिता के आखिरी पड़ाव फाइनल में पहुंच गए हैं ।सावन भीकनगांव नगर आसपास के सभी हम उम्र साथियों के लिए प्रेरणा है। भीकनगांव नगर के सभी नागरिकों, मित्रों, परिजनों ने सावन की सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में सावन  का सिलेक्शन फाइनल में हुआ है, फाइनल में कुल 13 प्रतियोगियो का चुनाव किया गया है जिसमें सावन भी शामिल है ,प्रतियोगिता का फाइनल गोवा में होने वाला है जिसमें सावन भी भाग लेंगे।
रिपोर्टर : हरजिंदर सलूजा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.